देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर याद कर रहा है। उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सभी दलों के नेताओं ने उनकी समाधि राजघाट जाकर श्रद्धांजलि दी। बापू की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राजघाट जाकर श्रद्धांजलि दी।साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और आर्मी स्टाफ ने बापू को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि