दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दावा किया है कि इस बार सभी एग्जिट पोल फेल होंगे और बीजेपी सरकार बनाएगी. बीजेपी सांसद ने एक बार फिर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पर निशाना साधा.
- दिल्ली चुनाव के नतीजों पर मनोज तिवारी का दावा
- फेल होंगे एग्जिट पोल, बीजेपी बनाएगी सरकार: तिवारी
- नतीजों के बाद खाली होगा शाहीन बाग: BJP नेता
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे से आने से पहले भारतीय जनता पार्टी को अभी भी जीत की उम्मीद है. एग्जिट पोल के दावों को नकारते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हम दिल्ली में 48 सीटें जीत रहे हैं. मनोज ने दावा किया कि एग्जिट पोल कई बार फेल होते हैं, हमने ऐसा पंजाब में होता हुआ देखा है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा शाहीन बाग प्रदर्शन पर की गई टिप्पणी पर भी मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही है, लेकिन उन्हें पहले ही कड़ा कदम उठाना चाहिए था. आप देखना कि कल चुनाव नतीजे आने के बाद खुद ही शाहीन बाग वाले उठकर चले जाएंगे. जो वहां कल तक बिरयानी भिजवा रहे थे, वो भी अब वापस चले गए