वीर शहीद जवानो की शहादत को सलाम

 हज़रत ख्वाजा सय्यद दाता मान् सालार कानपर नगर-सकमा में नक्सली आतंकवादियों के कायराना हमले में 17 वीर जवान शहीद हो गए मोहम्मदी यथ ग्रुप ने खानकाहे हसैनी हुसैनीcdc सालार शारा) के बाहर 17 वीर जवानो की शहादत को मोमबत्ती जलाकर श्रंद्धाजलि देते हुए शहादत को सलाम किया, सुकमा मे नक्सली-आतंकवादियों ने डीआर जी-एसटीएफ के जवानो पर कायराना हमला किया जिसमें 17 जवान शहीद हुए और 14 जवान गम्भीर रुप से घायल है नक्सली- आतंकवादियों ने जवानों के 15 हथियार भी लट लिए जिसको लेकर मोहम्मदी यथ ग्रुप के पदाधिकारियों/सदस्यों मे गम और गुस्सा था ग्रुप के लोग खानकाहे हसैनी के बाहर हाथों मे मोमबत्ती लेकर वीर शहीदो की याद मे दो मिनट का मौन रखा व नम आंखों से उनकी शहादत को सलाम किया. ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने भारत सरकार से नक्सली-आतंकवादियों पर सलाम सर्जिकल स्ट्राइक करने का आदेश भारतीय सेना को देने व शहीद जवानों के परिजनों को सम्मान/आर्थिक सहायता देने व घायल जवानों को भी आर्थिक सहायता व खतरनाक हथियारों से लैस करने का जल्द एलान करने की मांग की. श्रंद्धाजलि में इखलाक अहमद डेविड, युनुस खान, मोहम्मद निहाल, नईमुद्दीन, मोहम्मद रईस, मोहम्मद आदिल, माहम्मद ताशिफ, अफजाल अहमद, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद हफा?, माहम्मद आमिर, , मुजम्मिल खान आदि लोग मौजूद थे।